मिट््टी की कला हो आईटीआई ट्रेड में शामिल: डा. हिम्मत सिंह
मिट््टी की कला हो आईटीआई ट्रेड में शामिल: डा. हिम्मत सिंह-प्रजापति समाज ने एकजुट हो सरकार से मांग अपना हक-प्लास्टिक उद्योग के आगे फीकी पड़ी हस्तकलागुरुग्राम सतबीर भारद्वाज (आज तक गुडग़ांव):मिट्टी की कला को स्किल इंडिया अभियान के तहत आईटीआई ट्रेड में शामिल करके इस कला को आगे बढ़ाने का काम सरकार को करना चाहिए। क्योंकि आज प्रजापति समाज के काम को प्लास्टिक से बने सामान ने इस कदर प्रभावित कर दिया है कि इस काम से जुड़े समाज पर रोजी-रोटी का संकट आ गया है। यह बात रिटायर्ड ब्रिगेडियर डा. हिम्मत सिंह ने कही। वे यहां खांडसा रोड स्थित एसडी सीनियर सैंकडरी स्कूल प्रांगण में आयोजित महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।बिग्रेडियर डा. हिम्मत सिंह ने कहा कि जिस तरह से बाजार में आज प्लास्टिक के बर्तनों ने जगह बना ली है, उससे मिट्टी के बर्तनों की मांग काफी कम हुई है। कहने को तो बड़े-बड़े आयोजनों में आजकल मिट्टी के बर्तन दिखाई देते हैं, लेकिन इससे समाज का उत्थान और रोजगार नहीं चल सकता। अपने हाथों से मिट्टी को आकार देकर उसे मूर्तरूप देने वाले प्रजापति समाज के रोजगार को प्लास्टिक उद्योग ने काफी प्रभावित कर दिया है। बड़े-बड़े उद्योगपति इस क्षेत्र में आ गए हैं और एक बड़ा बिजनेस बना लिया गया है। सरकार का भी ऐसे ही लोगों को संरक्षण है। इसलिए प्रजापति समाज की हस्तकला आज लुप्त होती जा रही है। लोगों द्वारा बनाए जाने वाले सामान के आज खरीददार बहुत ही कम रह गए हैं। सरकार को चाहिए कि मिट्टी की कला को बढ़ावा देने के लिए इसे स्किल इंडिया अभियान के तहत प्रभावी ढंग से देश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में एक ट्रेड के रूप में लागू करके समाज की भलाई के लिए कार्य करे। उन्होंने समाज के अग्रणी लोगों से कहा कि समाज को एकजुट करके खुद को राजनीतिक स्तर पर भी मजबूत बनाएं। क्योंकि राजनीति में भागीदारी नहीं होने से आज प्रजापति समाज अपने आरक्षण का लाभ नहीं उठा पा रहा है। सभी अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर लडें़। समारोह में डा. हिम्मत सिंह ने कहा कि सामाजिक बुराइयों को दूर करने का एक ही मूल मंत्र है कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें। कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। गुरुग्राम की धरती से शुरू किए गए राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम स्टूडेंट-पुलिस कैडेट पर उन्होंने कहा कि यह अच्छा प्रयास है। इसके लागू होने से देश के युवाओं में देश की सेवा करने का जज्बा पैदा होने के साथ अनुशासन ही बेहतर होगा। युवाओं में आर्मी की नौकरी करने के प्रति उत्साह बढ़ेगा। समाज को बांधा जा रहा है एक सूत्र में: यशपालइस मौके पर महाराजा दक्ष प्रजापति महासभा के प्रदेशाध्यक्ष यशपाल प्रजापति ने कहा कि समाज को एकता के सूत्र में पिरोने को महासभा लगातार कार्य कर रही है। यहां पहुंची भीड़ की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि यह उसी एकता का परिचायक है कि आज समाज से इतनी संख्या में लोग यहां एकजुट हुए हैं। कार्यक्रम में पहुंचे करीब एक हजार लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करने के लिए पौधे भी वितरित किए गए। इसके अलावा राज्य, जिला स्तर पर शिक्षा और खेल के क्षेत्र में प्रतिभाशाली बच्चों, युवाओं को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर हरियाणा माटी कला बोर्ड के पूर्व चेयरमैन सुखदेव सिंह राही के पुत्र कुलविंद्र ङ्क्षसह, सोहना से सोनू प्रधान, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार, रामनिवास कोच, पूजा मार्बल से अशोक, देवेंद्र प्रिंटिंग पे्रेस, महासचिव धनीराम, पूर्व डीएसपी बनवारी लाल, जिला अध्यक्ष रामसिंह कसनिया, उपाध्यक्ष राममेहर, सुरेंद्र डाबोदिया, पत्रकार चांद किशोर वर्मा, धनीराम गोला, प्रभुदयाल, त्रिलोक चंद, पवन कुमार, रामकिशन, मुरारीलाल, पार्षद बबली, सुखबीर ङ्क्षसह, बलजीत वर्मा आदि मौजूद रहे। नोट : खबर के साथ 23एसएटीबी2फोटो भी है।फोटो कैप्शन :महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में मुख्य अतिथि का स्वागत करते आयोजक।छाया : सतबीर भारद्वाज
|