केआईआईटी में साइंस इंटरनशिप कैंप का समापन
केआईआईटी में साइंस इंटरनशिप कैंप का समापन गुरुग्राम सतबीर भारद्वाज आज तक गुडग़ांव):केआईआईटी कॉलेज में पांच दिवसीय इंस्पायर इंटर्नशिप साईंस कैंप के समापन अवसर पर बतौर मुख्य वक्ता केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के एडवाइजर ऐ मुखोपाध्याय उपस्थित थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विज्ञान ने सजीव व निर्जीव जगत में अपनी अनूठी छाप छोडी है। विज्ञान विषय का अध्ययन आज के परिवेश में अत्यंत आवश्यक है। साइंसव्यक्ति का सार्वभौमिक विकास करता है। लेकिन देश को साइंस के क्षेत्र में और अधिक काम करने की जरूरत है। आज के युग को जरुरी है की विज्ञान में रूचि ले। रिसर्च को मजबूत बनाए। जिससे देश को सुपर पावर बनाने में मदद करे।अंतिम दिन विभिन्न प्रतियोगिताओ के विजेता छात्रों को सर्टिफिकेट और मैडल दिए गए। जिनमें बेस्ट पोस्टर मेकिंग में ख्रुशी गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति स्कूल से अनुप्रिया बत्रा, एस डी मेमोरियल सौम्या, गवर्नमेंट गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल जैकबपुरा मानसी, गवर्नमेेंट मॉडल संस्कृति स्कूल निबंध में बेस्ट लेखन में मेक इन इंडिया के ऊपर गवर्नमेंट स्कूल जैकबपुरा से अंशुल को प्रथम स्थान और ग्रीन रेवोलूशन के ऊपर सलवर पब्लिक स्कूल से प्रशंसा को दूसरी स्थान हासिल हुआ।इस पर के आई आई टी की रजिस्ट्रार नीलिमा कामराह ने कहा कि भारत में विज्ञान के क्षेत्र में प्रिताभाओ की कमी नहीं है जरुरत है उन्हें उभारने की ऐसे में युवाओं को विज्ञान के क्षेत्र में आगे आने की आवश्यकता है। भविष्य में वैज्ञानिक बन्ने के बाद अनुसंधान वाली जिंदगी जीने के लिए छात्र.छात्रा अब ध्यान नहीं दे रहे हैं बल्कि आज की युवा पीडा़ अनुसंधान से भागती हुई नजर आ रही है। केआईआईटी कॉलेज के डायरेक्टर जनरल एसएस अग्रवाल ने कहा की इस प्रकार का इंस्पायर कैंप विद्यार्थियों के लिए एक प्रकार का मंच का कार्य करता है। जिससे उन्हें विभिन्न क्षेत्रों के प्रख्यात वैज्ञानिकों से रूबरू होने का स्वर्णिम अवसर प्राप्त होता है। जिससे उन्हें अपने भविष्य का निर्धारण करने में सरलता होती है। उन्होंने कहा की प्रतिभाओं का पलायन रोकना जरूरी हैए हमारे देश के वैज्ञानिक विदेश जा कर रिसर्च करते है। सरकार को चाहिए की उन्हें वो सुविधाये दे जो अन्य देश देते है। भारत में विज्ञान के क्षेत्र में प्रिताभाओ की कमी नहीं है। जरुरत है उन्हें उभारने की ऐसे में युवाओं को विज्ञान के क्षेत्र में आगे आने की आवश्यकता हैसाइंस कैंप में जीवन ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 4 गुरुग्राम मारुमल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 4 गुरुग्राम गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 4-7 गुरुग्राम गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल जैकबपुरा, गुरुगुराम केवी एएफएस नंबर 1 से14 गुरुग्राम एएसडी मेमोरियल सीनियर से स्कूल मदनपुरी गुरुग्राम, एजीएमएसएसएसए सुशांत लोके-1 गुरुग्राम विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल अलीपुर गुरुग्राम, ऋषि पब्लिक स्कूल, जोनास रेवाड़ी साल्वान पब्लिक स्कूल गुरुग्राम आदि स्कूल शामिल है। नोट : खबर के साथ 23एसएटीबी3फोटो भी है।फोटो कैप्शन : पांच दिवसीय इंस्पायर इंटर्नशिप साईंस कैंप में भाग लेते छात्र।छाया : सतबीर भारद्वाज
|