वेश्यावृति का अड्डा बना एमजी रोड विरोध में लोगों ने निकाला कैंडल मार्च
वेश्यावृति का अड्डा बना एमजी रोड विरोध में लोगों ने निकाला कैंडल मार्चगुरुग्राम सतबीर भारद्वाज (आज तक गुडग़ांव): क्लब मॉल व पांच सितारा होटलों से जगमग एमजी रोड इन दिनों रहीशजादों की बुरी आदतों का शिकार बन गया है। महरौली.गुरुग्राम रोड एक तरफ जहां शहर की तरक्की को रूबरू कराता है वहीं अय्याशी का अड्डा बन जाने से यहां रह रहे लोगों का चलना भी दुर्भर हो गया है। बडे-बड़े मॉल में बने पब बार की वजह से यहां के अन्य दुकानदार भी अब परेशान हो गए हैं। शाम ढलते ही अय्याशी का कुछ ऐसा दौर शुरू होता है कि पब के अंदर बाहर जा रहे मनचले नशे में टुन होकर रास्ते में गिरते .पढते दिखाई देने लगते हैं। वेश्यावृत्ति में लगी लडकियां रोड पर खुलेआम लोगों से धंधे की बात करती नजर आती है। ऐसे में आस.पास के पॉस कालोनियों में रह रहे लोगों व बाहर से आए अन्य लोगों को कई शर्मशार होना पडता है। इन सब जलालतों के चलते एमजी रोड के बाशिंदों ने इसे बंद कराने की ठान ली है। अपनी ऐसी ही समस्या को लेकर रविवार की रात 10 बजे स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर अपना विरोध जाहिर किया। कैंडल मार्च की शक्ल में चले आ रहे लोगों ने हरियणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह के सामने भी अपना दुखडा सुनाया तो वो भी हैरत में पड गए। बताते चलें कि अब स्थानीय लोगों के अलावा एमजी रोड पर मौजूद एक दर्जन से ज्यादा सोसाइटी की आरडब्ल्यूए ने मोर्चा खोल दिया है। एमजी रोड से पब और बार को हटाया जाए इसको लेकर सै$कडो लोग रात को इक_ा हुए और 10 बजे कैंडल मार्च के साथ अपना प्रदर्शन किया। यहां खास बात यह रही कि इस कैंडल मार्च में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर भी शामिल हुए। ककैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने लोगों को 1 सप्ताह में हालात बेहतर होने का भरोसा दिया। एमजीरोड पर प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग थी की पब बार और स्पा सेंटर्स को बंद किया जाए। इसके अलावा मॉल के बाहर पार्क होने वाली गाडिया भी इस इलाके में एक बडा मुद्दा है जिसकी मांग लोगों ने कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के सामने रखी। लोगों का कहना है कि हमें कैबिनेट मंत्री राव नरबीर के आश्वासन पर भरोसा है। लेकिन बताते दें कि इस सब के बीच एमजी रोड पर चलने वाले पब, बार और मसाज पार्लर से जुडे लोग कितने ताकतवर है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वे लोग सरेआम दूसरे धंधों की आड में गंदा धंधा करने मेंं लगे हुए हैं और पुलिस इन सबके बावजूद खानापूर्ति करती नजर आती है।
|