अपने से कम उम्र के युवक से जान पहचान बनाना महिला को पड़ा महंगा, यूपी से गुरुग्राम आकर किया बलात्कार
अपने से कम उम्र के युवक से जान पहचान बनाना महिला को पड़ा महंगा, यूपी से गुरुग्राम आकर किया बलात्कार
गुरुग्राम सतबीर भारद्वाज (आज तक गुडग़ांव): अपने से कम उम्र के युवक से दोस्ती करना महिला को महंगा साबित हुआ। महिला यूपी में अपने घर गई और उसकी वहां जान पहचान एक युवक से हो गई। पहले बातें फोन पर हुई उसके बाद युवक गुरुग्राम पहुंचा महिला से रेप कर दिया। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें कि मामला सदर थाना क्षेत्र का है। झाड़सा में किराए के मकान में रहने वाली 35 साल की महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह छह दिन पहले अपने घर उत्तर प्रदेश गई थी। वहां उसकी दोस्ती 25 साल के युवक से हो गई थी। युवक उसके बाद फोन पर बातचीत करने लगा। दो दिन पहले वह घर आया था। महिला ने बताया कि जब युवक घर आया तो मेरा पति घर से बाहर गया हुआ था। आरोप है युवक ने घर में अकेला देखकर उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार कर दिया। इसी दौरान उसका पति भी घर पहुंच गया। पति के पहुंचते ही युवक ने भागने की कोशिश की लेकिन उसके पति ने उसे पकड़ लिया। महिला ने बताया कि शोर सुनकर आस पास के लोग भी आ गए और उसकी जमकर धुनाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद महिला का मेडिकल करवाकर मजिस्ट्रेट के सामने उसके बयान करवा दिए। उन्होंने बताया कि पुलिस ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर सोमवार को आरोपी को जेल भेज दिया।
|