वित्त एवं संविदा कमेटी की बैठक में करोड़ों रूपए के विकास कार्यों को मिली मंजूरी
वित्त एवं संविदा कमेटी की बैठक में करोड़ों रूपए के विकास कार्यों को मिली मंजूरी-मेयर मधु आजाद की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक-5 करोड़ 36 लाख रूपए के कार्य अलॉटमैंट को दी गई स्वीकृति-25 करोड़ 19 लाख रूपए के विकास कार्यों के एस्टीमेटों को मिली प्रशासकीय मंजूरी गुरुग्राम सतबीर भारद्वाज आज तक गुडग़ांव):मेयर मधु आजाद की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में सोमवार को वित्त एवं संविदा कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सीनियर डिप्टी मेयर प्रमिला गजेसिंह कबलाना एवं डिप्टी मेयर सुनीता यादव सहित नगर निगम की इंजीनियङ्क्षरग विंग के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में 5 करोड़ 36 लाख रूपए के तीन विकास कार्यों के टैंडर अलॉटमैंट को स्वीकृति दी गई। इनमें गांव फाजिलपुर झाड़सा में 2 करोड़ 6 लाख रूपए की लागत से नहरी आधारित पेयजल आपूर्ति एवं बूस्टिंग स्टेशन का निर्माण करने, बीकानेर चौक से साबुन फैक्टरी तक खांडसा रोड़ के निर्माण पर 1 करोड़ 11 लाख रूपए के टैंडर तथा सैक्टर-34 में विभिन्न सडक़ों की मरम्मत एवं रख-रखाव के लिए 2 करह्वोडृ 19 लाख रूपए के टैंडर अलॉटमैंट को स्वीकृति प्रदान की गई। यह कार्य मेयर की अनुमति से बैठक में रखा गया था। बैठक में 25 करोड़ 19 लाख रूपए के 12 विकास कार्यों को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई। इनमें वार्ड नंबर-24 में ट्रक यूनियन से गांव सीही तक स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज के निर्माण के लिए 2 करोड़ 37 लाख रूपए के एस्टीमेट, सैक्टर-10 में नहरी आधारित पेयजल आपूर्ति एवं बूस्टिंग स्टेशन के निर्माण के लिए 2 करोड़ 25 लाख रूपए के एस्टीमेट, वार्ड नंबर-15 के सैक्टर-7 में विभिन्न सडक़ों के निर्माण के लिए 1 करोड़ 74 लाख रूपए के एस्टीमेट तथा वार्ड नंबर-24 में ट्रक यूनियन से गांव सीही तक सडक़ निर्माण के लिए 1 करोड़ 93 लाख रूपए के एस्टीमेट शामिल हैं। इसी प्रकार, सैक्टर-52 की सडक़ों की मरम्मत के लिए 2 करोड़ 30 लाख रूपए, सैक्टर-52 आरडी सिटी गेट नंबर-2 से वजीराबाद सडक़ों की मरम्मत के लिए 2 करोड़ 34 लाख रूपए, गांव टीकरी शमशान घाट से बहरामपुर सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट तक सडक़ और ड्रेन निर्माण के लिए 1 करोड़ 93 लाख रूपए तथा सैक्टर-14 में सडक़ों के चौड़ीकरण कार्य के लिए 2 करोड़ 17 लाख रूपए के एस्टीमेट को प्रशासकीय स्वीकृति दी गई। इनके अलावा, बैठक में गांव घसौला में स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज के लिए 2 करोड़ 24 लाख रूपए, सैक्टर-57 में 18 मीटर सडक़ों की रि-कारपेटिंग के लिए 2 करोड़ 31 लाख रूपए, गांव घसोला में सामुदायिक केन्द्र के निर्माण के लिए 1 करोड़ 8 लाख रूपए तथा सैक्टर-57 में 10 मीटर सडक़ों की रि-कारपेटिंग के लिए 2 करोड़ 49 लाख रूपए के एस्टीमेटों को प्रशासकी मंजूरी दी गई। बैठक में सीनियर डिप्टी मेयर प्रमिला गजेसिंह कबलाना एवं डिप्टी मेयर सुनीता यादव, कार्यवाहक अधीक्षक अभियंता धर्मसिंह, कार्यकारी अभियंता राव भोपाल सिंह एवं विवेक गिल उपस्थित थे।नोट : खबर के साथ 23एसएटीबी4फोटो भी है।फोटो कैप्शन : वित्त एवं संविदा कमेटी की बैठक को संबोधित करती मेयर मधु आजाद।छाया : सतबीर भारद्वाज
|