दलालों को नौकरियों से हटा सरकार नहीं तो नतीजा भुगतने रहे तैयार
दलालों को नौकरियों से हटा सरकार नहीं तो नतीजा भुगतने रहे तैयार गुरुग्राम सतबीर भारद्वाज (आज तक गुडग़ांव):हरियाणा एनएचएम कर्मचारी संघ ने एक बार फिर से अपनी आवाज बुलंद करते हुए सरकार को चेताया है कि या तो सरकार नौकरियों से दलालों को हटा देए नही ंतो इसके नतीजे भुगतने होंगें। साथ ही कर्मचारियों ने मांग की है कि सरकार की ओर से लाए जा रहे विशेष अध्यादेश में एनएचएम कर्मियों को शामिल किया जाए। इसी को लेकर सोमवार को एनएचएम कर्मचारी संघ ने जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। हरियाणा एनएचएम कर्मचारी संघ गुरुग्राम के बैनर के नीचे सभी एनएचएम कर्मचारियों ने प्रदेश महासचिव हरी राज की अध्यक्षता में एक विशाल जुलूस निकालकर नायब तहसीलदार राम कुमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। तहसीलदार साहब ने भी संघ की मांगों को मुख्यमंत्री तक पंहुचाने का भरोसा दिया। तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से संघ ने एनएचएम के सभी कर्मचारियों को हरियाणा सरकार द्वारा कर्मचारियों को नियमित करने के लिए लाये जा विशेष अध्यादेश में शामिल करने का अनुरोध किया है। प्रदेश महासचिव हरिराज ने कहा कि जब स्वास्थ्य राज्य का विषय है तो राज्य सरकार को ही एनएचएम कर्मियों को स्थायी सेवा सुरक्षा देकर पहल करनी चाहिए। फिर चाहे इसके लिए विशेष अध्यादेश ही क्यों न लाना पड़े। जब स्वस्थ्य विभाग पक्का हैए जो कभी समाप्त नहीं होगा तो उसमें सेवा देने वाले 70 प्रतिशत कर्मचारी कच्चे क्यों। सरकार को कर्मचारियों के प्रति अपनी ये दोहरी नीति बदलनी पड़ेगी। सरकार को अब सभी प्रकार की ठेकाप्रथा बंद करनी पड़ेगी जिसके कारण कर्मचारियों के खून पसीने की कमाई को बिचैलियों को दिया जा रहा है। अब समय आ गया है कि दलालों को बीच से हटाना ही पड़ेगा नहीं तो सरकार भी नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहे। हरियाणा सरकार को जो समय समय पर वाह वाही और पुरस्कार मिले हैं वो एनएचएम के दम पर ही मिले हैं और वही एनएचएम कर्मी नयूनतम वेतन से भी कम पर काम करते रहे है। इसके अतिरिक्त प्रदर्शन को राजबाला, हिमांशु, मयंक, कुलभूषण, अलोक, शक्ति अंग, रेखा, नीतू, सुमन और अन्य ने भी संबोधित किया। नोट : खबर के साथ 23एसएटीबी6फोटो भी है।फोटो कैप्शन :तहसीलदार को ज्ञापन देते एनएचएम के कर्मचारी।छाया : सतबीर भारद्वाज
|