20 लाख की लूट के मामले में दो गिरफ्तार
20 लाख की लूट के मामले में दो गिरफ्तार गुरुग्राम सतबीर भारद्वाज (आज तक गुडग़ांव): मई माह में शराब के ठेकेदार की ऑफिस में फायरिंग कर 20 लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने दो अन्य अभियुक्तों को गिर तार कर लिया है। इसके पहले बिलासपुर अपराध शाखा ने लूट के मामले में पहले ही दो अभियुक्तों की गिर तारी कर चुकी है।सात मई को बिलासपुर रोड पटौदी मे सब्जी मंडी के पास शराब ठेकेदार चंद्रभान के कार्यालय से हथियार के बल पर 20 लाख रुपए लूटकर ले गए थे। इस वारदात को 11 सुबह बजे अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार पूछताछ पर पकड़े गए अभियुक्तों ने बतलायाकि अंशुल व नाबालिग दोषी पहले इसी ठेकेदार के पास काम करते थे तथा इनको यह पता था कि सभी ठेकों से दिन मे कैश इक्कठा करके ऑफिस मे जमा किया जाता है। अंशुल के भाई का साला भी इसी ठेकेदार के पास उसके ऑफिस मे काम करता था तथा उसी ने कैश आने के बारे में इन इनको बतलाया था। सूचना मिलते ही ये दो मोटर साइकलों पर सवार होकर चेहरोंको ढक कर आए तथा पिस्तौल के बल पर ऑफिस से 20 लाख रुपए लूट कर ले गए थे। फिलहाल लूट की रकम व इनके अन्य साथियों बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है। इनकी पहचान पटौदी निवासी अंकित उर्फ चेंटा के रुप में की गई है, जबकि दूसरा अभियुक्त नाबालिग बताया जाता है। पुलिस ने उक्त दोनों को प्रॉडक्शन वारंट पर लेकर अरेस्ट किया है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि वारदात में प्रयुक्त दो बाइक व कट्टा पहले ही बरामद की जा चुकी
|