आईएएस की तैयारी कर रही युवती की संदिग्ध मौत अस्पताल में लावारिश छोडक़र भागा दोस्त
आईएएस की तैयारी कर रही युवती की संदिग्ध मौत अस्पताल में लावारिश छोडक़र भागा दोस्त
गुरुग्राम सतबीर भारद्वाज (आज तक गुडग़ांव):साइबर सिटी में आईएएस की तैयारी करने वालीएक बेटी डीएलएफ के पॉस इलाके में उसके ही दोस्त ने हत्या कर दी। हालांकि पुलिस ने सूचना मिलते ही हत्या का मामला दर्ज कर और हत्यारे को गिरफ्तार करने के पुलिस ने टीम गठित कर दी। बताते दे कि युवक और युवती दोनों आपस में पहले से ही जानते थे। जानकारी के अनुसार प्रियंका मित्तल सोमवार को दिल्ली मुखर्जी नगर के लिए आईएएस की कोचिंग के लिए घर से निकली थी। लेकिन वह अपने दोस्त रविन्द्र के साथ सेक्टर 46 के इसी ओयो रूम्स गेस्ट हाउस के कमरा नम्बर 204 में पहुंच गई। गेस्ट हाउस से सुबह 3 बजे बेहोंशी की हालत में रविन्द्र उसे एक निजी अस्पताल में लेकर गया। लेकिन जब तक उसकी मौत हो चुकी थी। प्रिंयका की जांच के बाद अस्पताल प्रबध्ंान ने तुंरत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने अपनी जांच में लडक़ी का पता लगा दिया और उसके परिवार को सूचना दे दी। मृतक प्रिंयका के चाचा राधेश्याम मित्तल के मुताबिक उसकी भतीजी आईएएस की तैयारी कर रही थी और वह सोमवार को कादीपुर से दिल्ली के मुखर्जी नगर के लिए घर से निकली थी। लेकिन मंगलवार को पुलिस ने सूचना दी कि प्रिंयका की मौत हो चुकी है। परिजनों ने प्रियंका को अस्पताल पहुंचाने वाले रविन्द्र यादव नाम के युवक पर ही हत्या का आरोप लगाया है। प्रियंका मित्तल ने एमबीए भी किया हुआ था और दिल्ली के एक प्राइवेट इंस्टीट्यूट से आईएएस की कोचिंग ले रही थी। पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि प्रियंका और रविन्द्र पहले से एक दूसरे को जानते हैं और दोनों सोमवार शाम करीब साढे आठ बजे सेक्टर 46 के इसी ओयो रूम्स गेस्ट हाउस के कमरा नम्बर 204 में रुके थे। लेकिन सुबह करीब 3 बजे अचानक प्रियंका की तबीयत खराब हो गई जिसके बाद रविंद्र खुद प्रियंका को अपनी गाड़ी मे लेकर अस्पताल पहुंचा जहां उसकी मौत हो चुकी थी। वही प्रियंका मित्तल के चाचा का आरोप है कि प्रियंका के शरीर पर चोट के निशान हैं। जांच अधिकारी बलजीत सिंह के मुताबिक आरेापी रविन्द्र प्रियंका को अस्पताल में मरा हुआ छोडकर फरार हो गया। पुलिस इस मर्डर की हर तरीके से जांच कर रही है। जांच में जो भी सामने आएगा कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा रविन्द्र को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन कर दिया है।
|