सीवर की सफाई कर रहे युवक की दम घुटने से मौत
मृतक के भाई ने ठेकेदार पर लगाए सुरक्षा उपकरण उपलब्ध न करने का आरोप, सेक्टर 5 थाना पुलिस ने दर्ज़ किया केस
सीवर की सफाई कर रहे युवक की दम घुटने से मौत हो गई। हादसा शीतला माता मंदिर के पास स्थित रेवाड़ी वाटिका के नजदीक हुआ। दम घुटने के दौरान जब अन्य कर्मचारियों ने उसे बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को सेक्टर-5 थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार मूलरूप से पश्चिम बंगाल निवासी मोहम्मद मोकिम दिल्ली में रहता है और फिटर का काम करता है। उसका भाई याकूब अली (19) जीएमके कंपनी में काम करता है। जीएमके कंपनी ने गुड़गांव गांव में सीवर सफाई का ठेका लिया हुआ है। मंगलवार को याकूब शीतला माता रोड स्थित रेवाड़ी वाटिका के पास सीवर की सफाई करने के लिए अंदर गया था। सफाई करने के दौरान उसका दम घुटने लगा, लेकिन जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक उसकी मौत हो गई। परिजनों ने कंपनी अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। मोहम्मद मोकिम ने आरोप लगाया कि सीवर में जब याकूब अली सफाई करने के लिए उतरा था, उस दौरान उसे सुरक्षा के उपकरण नहीं दिए गए थे।पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
|