प्रधानमंत्री के ऊपर दिया गया बयान राकेश टिकैत की तुच्छ मानसिकता का परिणाम: सर्वप्रिय त्यागी
गुरुग्राम।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी ने कहा कि राकेश टिकैत का प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री नहीं मानने वाला बयान उसक़े अंहकार का परिणाम है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने वक्तव्य में कह चुके हैं कि यह कानून किसानों के हित क़े लिए बनाया गए थे और देश के हित क़े लिए वापस लिए गए हैं। जिसमें विपक्षी पार्टियां भोले-भाले किसानों को गुमराह करके अपनी राजनीतिक रोटियां शेख रही थी। किसान आंदोलन की आड़ में वह देश में अराजकता का माहौल पैदा कर देश को दंगों की आग में झोंकने चाह रहे थे। लेकिन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेकर देश के प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी पार्टियों की योजनाओं को ध्वस्त कर दिया है। वहीं प्रधानमंत्री ने किसानों से अपील की है कि वह अब आंदोलन को समाप्त कर अपने घर लौट जाएं। ऐसे में राकेश टिकैत ने अपनी औच्छी मानसिकता का परिचय देते हुए कहा कि उसे देश के प्रधानमंत्री की बातों पर यकीन नहीं है और वह इस आंदोलन को समाप्त नहीं करेंगे। इसके पीछे राकेश टिकैत की राजनीतिक मंशा सामने आ रही है। भारत देश के प्रधानमंत्री का पद सर्वोच्च पदों में से हैं।
|